नव उदय
हिन्दी मासिक
साझा कविता संकलन
उज्जैन, मध्य प्रदेश से प्रकाशित नव उदय हिन्दी मासिक पत्रिका जो नवोदित कलाकारों के लेखनी को प्रमुखता से छापने का काम करती है। नव-उदय हिन्दी मासिक के सितम्बर २०२३ अंक में कई विषयों पर कवितायें मंगाई गयी जिसमे मैंने भी अपनी तरफ से दो कवितायेँ भेजी थी और संपादक मंडल की तरफ से दोनों कविताओं को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
नव उदय हिन्दी मासिक के सितम्बर २०२३ अंक में मेरी दो कवितायें प्रकाशित हुई:
१) हॉकी का जादूगर और
२) हिंदी भाषी है हम
इन कविताओं के माध्यम से मैंने अपने देश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी के खिलाड़ी रहे भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी को याद करने का प्रयास किया है और साथ में उत्तर भारतीय होने के नाते हिंदी के प्रति लगाव के वजह से मैंने हिन्दी पर “हिंदी भाषी है हम” नाम से भी एक कविता लिखी थी जो प्रकाशित हुई।